Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में डेंगू, मलेरिया से 14 लोगों की मौत, हैल्प लाइन नंबर...

मथुरा में डेंगू, मलेरिया से 14 लोगों की मौत, हैल्प लाइन नंबर जारी, 18 गावों में सर्वे

मथुरा। महामारी कोरोना संक्रमण के बाद डेंगू और मलेरिया ने जनपद में पैर पसार लिए हैं। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रुम बनाया है साथ ही हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा जिले के 18 गावों में बीमारी को लेकर सर्वे कार्य चल रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने जानकारी दी है कि अब तक डेंगू, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से लगभग 14 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीमार वाले घर का सर्वे किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल किट वितरण, एन्टीलारवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।


सीएमओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति घबराये नहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके साथ है। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी तथा सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 0565 2974286, 0565 2974278, 0565 2974255, 0565 2974290, 0565 2974271 तथा 0565 2974266 पर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कन्ट्रोल रूम पर 07 कॉल्स आयी, जिन्हे तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग टीम ने 18 गांवों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा गांव-गांव का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों से बीमार व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती अस्पताल से आज 07 लोग सही होकर अपने घर लौटे हैं। इसी प्रकार हमारा प्रयास है कि सभी लोग शीघ्र ठीक होकर अपने-अपने घर पहुॅच सकें। उन्होंने बताया कि जनपद में 700 जांचों में से 258 डेंगू, 48 लेटोस्फोटियोसिस, 29 स्क्रब टाइफस और 24 मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments