Saturday, April 12, 2025
Homeजुर्मघर में चल रहा था जुआ घर, पुलिस टीम ने छापा मार...

घर में चल रहा था जुआ घर, पुलिस टीम ने छापा मार कर 10 जुआरी पकड़े

राया। राया थाना क्षेत्र के गांव कोयल में पुलिस टीम घर में छापामार कार्रवाई कर जुआ खेलते आठ लोगों को दबोचा। इनके पास से आठ हजार रुपए और एक ताश की पत्ते बरामद की है।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में अनिल कुमार पुत्र भूपसिंह, अशोक कुमार पुत्र रामस्वरूप, बावी पुत्र देवीराम, अवधेश उर्फ बंटी, अशोक कुमार पुत्र रामकिशोर, कन्हैया पुत्र रामचरन, बसी मोहम्मद पुत्र स्व शिखावत, अलीहसन पुत्र सब्बीर निवासी मौहल्ला सुल्तान गंज शामिल हैं। इनके पास से आठ हजार रुपये और तास के पत्ते बरामद हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments