बरसाना। श्रीराधारानी धाम बरसाना के गया भवन स्थित मोर कुटी पर परंपरागत बूढ़ी लीला के तहत भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी को मयूर लीला का मंचन किया गया। इस प्रेम पगी रसमई लीला को देखने के लिए श्रद्धालु मोर कुटी पहुंचे। अपने आराध्य भगवान कृष्ण को मयूर नृत्य करते देख भक्त भी भाव विभोर हो गए और भवन जयकारों से गुंजायमान हो गया।
रास लीला में वृषभानु नंदिनी श्याम सुंदर से कहती हैं कि तुम मुझे मयूर नृत्य सिखाओ। इस निवेदन पर भगवान श्री कृष्ण उन्हें मयूर नृत्य सिखाने लगे, सखियां गाने लगी- मोर बन आयो कान्हा मोर बन आयो… उनके साथ नृत्य करते हुए वह भावविभोर हो गई और उन्होंने फल वह लड्डू खिलाने लगी। मयूर रासलीला के दौरान राधा कृष्ण बने स्वरूपों ने श्रद्धालुओं के ऊपर प्रसाद रुपी लड्डू लुटाए गए। रासलीला से माहौल भक्तिमय हो गया। हर कोई भगवान राधाकृष्ण की लीलाओं में मग्न नजर आए।