Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़उल्लास, उमंग, उत्साह से मनाया भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस

उल्लास, उमंग, उत्साह से मनाया भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस

मथुरा। अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति एसोसिएशन द्वारा मथुरा स्थित कैम्प कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारणों के मध्य भगवान विश्वकर्माजी का पूजन ,अभिषेक व हवन संपन्न हुआ।

युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी और विश्व के प्रथम इंजीनियर थे। श्री वर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने राष्ट्र के उत्थान में विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा से सुख, समृद्धि और शांति की कामना कर प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर डीएम जौनपुर मनीष कुमार वर्मा के पिता जी विश्वकर्मा समाज के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय मोहन प्रसाद वर्मा (बाबू जी )को भावभीनी श्रदांजलि भी दी। कार्यक्रम में युवा समाज सेवी सुजीत वर्मा, केंद्रीय अध्यक्ष छगन लाल वर्मा,जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा पलसों वाले,भगवती वर्मा,मुकेश वर्मा,राजीव वर्मा चौक सहित समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम संयोजक युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments