मुंबई। अपने बोल्डनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कहर ढाह दिया है। दरअसल उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। मलाइका के इस पोस्ट पर उनके फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मलाइका के लुक की बात करें तो इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में मलाइका हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। उन्होंने नेक में एक गोल्डन रिंग पहनी है बालों को खुला रखा है। होठों पर मलाइका अरोड़ा ने ड्रेस के मैचिंग कलर की लिपस्टिक लगाई है जो कि काफी खूबसूरत लग रही है। लाइट मेकअप और आंखों पर हाईलाइटर लगाकर मलाइका अरोड़ा काफी खूबसूरत नजर आई हैं। हाथ में उन्होंने एक काफी डिजाइनर बैक कैरी किया है जो कि इस आउटफिट पर जंच रहा है।

बता दें कि मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप में है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में भी खुलासा किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने से ये कपल बचता रहा है।