मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा में इन दिनों भगवान गणपति के महोत्सव की धूम मची है। जगह-जगह गणपति विराजमान किए गए हैं। इस बीच बिरला मंदिर स्थित न्यू लक्ष्मी नगर में कॉलोनीवासियों ने भगवान गणेश की स्थापना की। शनिवार की रात्रि को विसर्जन से 1 दिन पहले भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान राधाकृष्ण, शिव पार्वती के रूप में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कॉलोनीवासी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया की न्यू लक्ष्मी नगर में पिछले 5 वर्षों से लगातार कॉलोनीवासियों के द्वारा गणेशजी की स्थापना की जाती है और और यह स्थापना 11 दिन तक चलती है 11 दिन के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है।
हर बार की भांति इस बार भी बाहर से आए कलाकारों ने भजन संध्या का कार्यक्रम किया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया के जय कारे लगाए और आयोजन का आनन्द लिया। सुदूर क्षेत्रों से नौका विहार के दर्शन कर भक्तजनों ने भगवान राधाकृष्ण के जयकारे लगाए और महोत्सव का आनन्द लिया।