Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedझगड़े में बीच-बचाव कर रहे वृद्ध की मौत, पांच के विरुद्ध एफआईआर

झगड़े में बीच-बचाव कर रहे वृद्ध की मौत, पांच के विरुद्ध एफआईआर


कोसीकला। रविवार की देर रात समीपवर्ती गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत कराने पहुंचे एक वृद्ध धक्का-मुक्की के चलते गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र की जिंदल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव तूमौला के एक चौक में खड़े दो पक्षों के युवकों में किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी । पास ही एक चौपाल पर लेटे 85 वर्षीय जसराम मौके पर पहुंच उन्हें अलग करने लगे ।

इसी दौरान धक्का-मुक्की के चलते वृद्ध जमीन पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र रामजीत ने गांव के ही रवि सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ थाना कोसीकला में मुकदमा दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments