बरसाना। राधाष्टमी महोत्सव शुरु हुई दस दिवसीय बूढ़ी लीला करहला गांव से एक किलोमीटर दूर मडोई गांव में रास के साथ सम्पन्न हो गई। भगवान श्री कृष्ण के स्वरुप ने सोने का मुकुट धारण कर गोपियों के संग महारास किया। इस प्रेममयी लीला को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
ब्रज में भगवान राधाकृष्ण की इस लीला की मान्यता है कि एक बार दतिया राज्य के राजा ने स्थानीय निवासी गोवर्धन स्वामी की मंडली को अपने यहां रासलीला के लिए बुलाया रासलीला के दौरान कालिया नाग मर्दन लीला के दौरान हुए चमत्कार से प्रभावित होकर राजा ने सवा 5 किलो सोने का मुकुट दिया था। बताया जाता है कि रासलीला के दौरान भगवान के कृष्ण के स्वरूप को यही मुकुट धारण कराया जाता है।