मथुरा। नगर की व्यवस्थाओं और जन सुविधाओं में और सुधार लाने के लिए नगर आयुक्त अनुनय झा ने मंगलवार को बैठक की। इस बैठक में नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में नगर की स्वच्छता, जलभराव, सड़क, पथ प्रकाश की व्यवस्था पर जोर दिया गया। नगर में इन दिनों इन सभी जन सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति और किस तरह इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श किया गया।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने अभी तक कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही साथ नगर निगम में व्यवस्थाओं को कैसे बेहतर किया जा सकता है स्वच्छता, सड़क निर्माण और जलभराव जैसे मुद्दों पर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। नियो न्यूज़ से हुई बातचीत में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि नगर वासियों को बेहतर व्यवस्थाएं मुहिया कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नगर की व्यवस्था में सुधार लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।