वृंदावन। ठाकुर श्री राधसनेह बिहारी मंदिर प्रांगण में परम आराध्य श्री राधारानी के प्रकट्योत्सव एवं संगीत शिरोमणि ललिता अवतार स्वामी हरिदास महाराज के आविर्भाव महोत्सव, आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी की प्रथम पुण्य स्मृति पर आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय स्वामी श्री हरिदास संगीत एवं सांस्कृतिक सम्मेलन संस्थान द्वारा स्वामी श्री हरिदास संगीत कला रत्न सम्मान से अतिथि कलाकारों का सम्मान किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बलराम दास देवाचार्य महाराज एवं भक्ति वेदांत मधुसूदन महाराज ने स्वामी हरिदास महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में ध्रुपद गायक मनमोहन शर्मा संगीताचार्य एवं उस्ताद अजमेरी खान तबला वादक ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही अजय प्रसन्ना बांसुरी वादक ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही संगीता चटर्जी द्वारा भरतनाट्यम नृत्य चिल्लाना रागम कदनकुतुहलम तालम आदि के साथ नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
संगीत प्रेमियों ने सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आए संगीत एवं कलाकारों की प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे। लोगों ने उनकी कला को खूब सराहा और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।