वृन्दावन। कोतवाली के समीप गौरानगर कालानी निवासी एक एक युवक समीप में रहने वाली एक युवती को बहलाफुसला कर ले गया। युवती के परिजनों ने इस संबंध में एक तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
गौरानगर कालोनी निवासी युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह जब जागे तो घर से उनकी बेटी गायब थी। बेटी की आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन निराशा हाथ लगी। युवती के पिता ने कालोनी में ही रहने वाले संतोष नामक युवक पर उनकी युवती को बहलाफुसला ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर जांच पड़ताल शुरु का दी है। वहीं युवके परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करने में लगी है।