मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्कृति विश्वविद्यालय अपना 11वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। गुरुवार को सायं छह बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ होगा। अतिथियों और कुलाधिपति और कुलाधिपति के उद्बोधन के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन के अलावा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी फैशन शो का भी प्रदर्शन करेंगे। देश के जाने-माने डीजे ग्रुप द्वारा गीतों की सौगात भी होगी।
- Advertisment -