Tuesday, April 22, 2025
Homeशिक्षा जगतमथुरा में 44 सरकारी विद्यालयों को जिला स्तरीय अधिकारियों ने गोद लिया

मथुरा में 44 सरकारी विद्यालयों को जिला स्तरीय अधिकारियों ने गोद लिया


मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ ने कलेक्टेज्ट सभागार में गोद लिये गये विद्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में किये गये कार्यों के फोटोओं को आवश्यक रूप से भेजें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण फार्म में दिये गये बिन्दु सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, बालक बालिकाओं के लिए अलग मूत्रालय एवं शौचालय, ब्लैकबोर्ड, ब्रंचकुर्सी, मारबल या कोटा स्टोन का फर्स, विद्यालय की साफ-सफाई, विद्युत संयोजन, आदि के साथ सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


श्री गौड़ ने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि वह कम्पोजिट ग्राउण्ड से विद्यालय में सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नाम, उनके प्रधानाचार्य का नाम एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, पीडी बलराम कुमार, उप जिलाधिकारी मांट रामदत्त राम, बीएसए सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments