Tuesday, October 1, 2024
HomeUncategorizedमथुरा रामलीला में आज ताड़का वध अहिल्या उद्धार नगर दिखाई फुलवारी का...

मथुरा रामलीला में आज ताड़का वध अहिल्या उद्धार नगर दिखाई फुलवारी का हुआ भव्य मंचन

श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम में आज दूसरे दिन विश्वामित्र आगमन ताड़का वध सुबाहु वध एवं फुलवारी का भव्य मंचन किया गया मथुरा के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामलीला में मंचन किया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत महासभा के अध्यक्ष बैजनाथ चतुर्वेदी के द्वारा प्रभु श्री राम की आरती करके की गई जिसके बाद लीला मंचन शुरू हुआरामलीला महासभा की महामंत्री कमल चतुर्वेदी ने बताया कि आज की लीला में विश्वामित्र आगमन ताड़का वध अहिल्या उद्धार फुलवारी की की लीला का मंचन किया गया वहीं कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने बताया श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा जो रामलीला कराई जा रही है उसमें मथुरा की जनता भी अपनी सहभागिता बड़े ही जोश के साथ दे रही है नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि सभी कोविड-19 का पालन करते हुए रामलीला को देख रहे हैं वही रामलीला महासभा के द्वारा यूट्यूब पर भी रामलीला का मंचन लाइव दिखाया जा रहा है जिसमें भी देश विदेशों से लोग रामलीला का मंचन देख रहे हैं श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि कल की लीला में धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन शाम 7:00 बजे से किया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments