Tuesday, October 1, 2024
HomeUncategorizedमथुरा- जनपद में भी हुआ पेट्रोल 100 के पार, डीजल 92 ₹...

मथुरा- जनपद में भी हुआ पेट्रोल 100 के पार, डीजल 92 ₹ प्लस

मथुरा- जनपद में भी हुआ पेट्रोल 100 के पार, डीजल 92 ₹ प्लस

100 का आंकड़ा पार कर चुके पेट्रोल के दाम फिर बढ़े, डीजल 92 के पार
मथुरा में पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है

इससे शुक्रवार को शहर के फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल के दाम 92.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जिले में लगभग 200 से अधिक पेट्रोल पंप हैं। सभी पर नई दरों के हिसाब से तेल मिल रहा है।

ऐसे बढ़े पेट्रोल के दाम
एक जनवरी: 83.62 रुपये प्रति लीटर
एक फरवरी: 85.62 रुपये
एक मार्च: 89.32 रुपये (76 पैसे कम हुए)
एक अप्रैल: 88.56 रुपये
एक मई: 88.73 रुपये
एक जून: 91.56 रुपये
एक जुलाई: 96.01 रुपये
एक सितंबर: 98.28 रुपये
चार अक्तूबर: 99.19 रुपये
सात अक्तूबर: 100.02 रुपये
आठ अक्तूबर: 100.31 रुपये

आगरा में गैस और तेल के भाव
घरेलू सिलिंडर: 912.50 रुपये
व्यावसायिक सिलिंडर: 1771.50

पेट्रोल:100.31 रुपये
डीजल: 92.26 रुपये
सीएनजी: 68.10 रुपये
पीएनजी: 35.50 रुपये

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments