Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedसिद्धांतों पर चलने की जरूरत : विवेक अग्रवाल

सिद्धांतों पर चलने की जरूरत : विवेक अग्रवाल

अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत : विवेक अग्रवाल
मथुरा। श्री अग्रबंधु सेवा मंडल, मथुरा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर मंडल द्वारा ‘एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम‘ भजन संध्या का आयोजन होटल ब्रजवासी लैंड्स इन में किया गया। समाज के अग्रबन्धुओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के भजनों का आनंद लेते हुए उनके बनाये सिद्धांतों पर चलने का प्रण लिया गया। साथ ही महिला इकाई का गठन भी किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी कपिल अग्रवाल मुकुट वाले, रालोद के नेता पंडित योगेश द्विवेदी एवं सर्राफा कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष गोकुलचंद सर्राफ द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


इस अवसर मुख्य अतिथि विवेक अग्रवाल ने कहा कि मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है, जिसमें प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा सदैव प्रतिमाह सामाजिक कार्य सक्रियता से होते है रहते है। यह गर्व की बात है। उन्होंने सदैव मंडल के लिए साथ रहने और युवाओं को आगे बढ़ाने में योगदान देने के की बात कही और कहा कि हम सभी को महाराजा अग्रसेन जी के दिखाएं मार्ग को प्रषस्त कर उनके सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए कुल देवी माता लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन का स्वरूपों से दरबार सजाया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा माला पहना कर एवं आरती उतार कर सभी अग्रबंधुओ ने आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था द्वारा महिला इकाई का गठन करते हुए लता अग्रवाल को अध्यक्ष एवं अनीता अग्रवाल को महामंत्री चुना गया।
संस्थापक चिराग अग्रवाल सर्राफ, अध्यक्ष अनुराग सिंघल एवं महामंत्री सोनू हाथी वाले ने बताया कि मुख्य अतिथि विवेक अग्रवाल का मुख्य संयोजक गौरांग सिंघल द्वारा दुप्पटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही संयोजक अंकित गोयल एवं रोहित अग्रवाल द्वारा विशेष अतिथि के रूप में पधारे कपिल अग्रवाल, पंडित योगेश कुमार द्विवेदी, श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल हाथी वाले, बांकेलाल सर्राफ, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र गोयल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधानमंत्री रवि अग्रवाल, विशनदयाल सर्राफ, दीपक गोयल, कुंजबिहारी सिंघल का दुप्पटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मंडल द्वारा विशेष सहयोग सम्मान करते हुए संस्थापक चिराग अग्रवाल सर्राफ का महाराजा अग्रसेन जी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल गोयल, रोहित अग्रवाल, अंकित गोयल, रोहित महावन, दिलीप गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, शुभम चौधरी, अक्षय, कृष्णा गर्ग, विवेक चौधरी, विजय अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, आलोक बंसल, प्रियेश अग्रवाल, सुमित मित्तल, रजत गोयल, अंकित बंसल, संजय अग्रवाल, शिशुभानु गर्ग, आशीष गर्ग, मनीष अग्रवाल, राहुल सर्राफ आदि अग्रबंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments