दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस थाने में जहर खाकर दी जान
आजमगढ़- एक महिला शनिवार को थाना परिसर में जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि महिला के साथ गांव के कुछ लोगों ने पहले दुष्कर्म किया फिर मार-पीटकर घायल कर दिया। थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। दफ्तरों का चक्कर लगाकर थक चुकी महिला ने ऐसा कदम उठा लिया
मेंहनाजपुर के एक गांव की रहने वाली 52 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पांच अक्तूबर की रात साढ़े बारह बजे के करीब उसका दरवाजा खटखटाया गया। वह देखने के लिए बाहर निकली। इस दौरान दो लोग मौजूद थे, अपना चेहरा ढंके हुए थे। दोनों ने उसके मुंह को हाथ से दबा दिए और घसीटकर सरकारी स्कूल के पीछे ले जाकर मारपीट की। महिला का आरोप था कि जिस समय लोग उसे मार रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति का चेहरा खुल गया, जिसे वह पहचान गई। शिनाख्त हो जाने पर उसने रेप किया। थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी
घटना के बाद महिला ने डायल-112 को फोन कर बुलाया। पुलिस महिला और उसके पति को लेकर थाने चली गई। जहां चार घंटे तक बैठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने से इंसाफ न मिलने पर महिला 6 अक्तूबर को सीओ लालगंज से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन सीओ ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। मायूस महिला 8 अक्तूबर को एसपी से मिली। एसपी ने पुन: थाने जाने को कहा। ऐसे में शनिवार को महिला पुन: थाने तो गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर उसने थाना परिसर में ही जहर खा लिया। हालत खराब होने पर आनन-फानन में पुलिसवाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।