लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। समन मिलने के बाद अशीष मिश्रा आज सुबह क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे थे। यहां SIT ने करीब 12 घंटे तक उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक एसआईटी के कई सवालों का अशीष मिश्रा जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा वो पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आशीष मिश्रा ने सहयोग नहीं किया इसलिए उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की जाएगी। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद रहे। पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल थे। आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए।