मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार (09 अक्टूबर) को खुलासा किया कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आरोपी महिला सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छिपाकर जहाज तक ले गई थी। ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के बीच क्रूज शिप रेड का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इस वीडियो को एनसीबी के ड्रग्स छापेमारी के दौरान बनाया गया था।
वीडियो में एक महिला अधिकारी सैनिटरी नैपकिन से एमडीएमए की गोलियों को बरामद करती हुई देखी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि मुनमुन धमेचा सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छिपाकर क्रूज तक ले गई थी। सैनिटरी नैपकिन में से 5 ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए हैं।
मुनमुन धमेचा का भाई बोला- आर्यन और अरबाज की दोस्त नहीं थी मेरी बहन टाइम्स नाउ के साथ एक बातचीत में मुनमुन धमेचा के भाई सिद्धार्थ ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि उनकी बहन के ड्रग्स पार्टी में भी नहीं थीं। सिद्धार्थ ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है। सभी आरोप गलत हैं। मुनमुन धमेचा के भाई ने कहा कि मुनमुन आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की दोस्त नहीं थीं और वह दोनों में से किसी को नहीं जानती थी। एनसीबी के ‘इंटरनेशनल ड्रग्स पैडलिंग में शामिल’ के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि ये सब झूठ है।
एनसीबी ने शनिवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्राइवर से भी पूछताछ की। आर्यन खान को इसी केस में 03 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को आर्यन खान और सात अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एनसीबी की एक टीम ने 2 अक्टूबर की रात कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर समुद्र के बीच एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था।
कॉर्डेलिया क्रूज छापेमारी के दौरान मुंबई से गोवा जा रही थी। ‘सिर्फ चैट के आधार पर आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया’ आर्यन खान के बचाव में पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे ने इससे पहले कोर्ट में कहा था, ”आर्यन खान को क्रूज पार्टी के लिए बुलाया गया था। हालांकि, उनके पास बोर्डिंग पास नहीं था। उनके पास कोई सीट नहीं थी नाही कोई या केबिन था। जब्ती के दौरान आर्यन खान के पास से कुछ नहीं मिला। उसे केवल चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
मुनमुन धमेचा का भाई बोला- आर्यन और अरबाज की दोस्त नहीं थी मेरी बहन टाइम्स नाउ के साथ एक बातचीत में मुनमुन धमेचा के भाई सिद्धार्थ ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि उनकी बहन के ड्रग्स पार्टी में भी नहीं थीं। सिद्धार्थ ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है। सभी आरोप गलत हैं। मुनमुन धमेचा के भाई ने कहा कि मुनमुन आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की दोस्त नहीं थीं और वह दोनों में से किसी को नहीं जानती थी। एनसीबी के ‘इंटरनेशनल ड्रग्स पैडलिंग में शामिल’ के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि ये सब झूठ है।