Wednesday, October 30, 2024
HomeUncategorizedथाना रिफाइनरी पुलिस को मिली बडी सफलता, खडे वाहनों से तेल चोरी...

थाना रिफाइनरी पुलिस को मिली बडी सफलता, खडे वाहनों से तेल चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार व कब्जे से टाटा केंटर बरामद।

थाना रिफाइनरी पुलिस को मिली बडी सफलता, खडे वाहनों से तेल चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार व कब्जे से टाटा केंटर बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा दिंनाक 13.10.2021 को समय करीब 17.50 बजे रिफाइनरी इडस्ट्रीयल क्षेत्र में यूनीजेम इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के पास थाना रिफाइनरी से अभियुक्तगण 1- नदीम पुत्र इन्शाद निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड 2- समीर पुत्र गरीबा निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड 3- भूरा उर्फ अफजाल पुत्र जब्बार निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्तगण नदीम पुत्र इन्शाद निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड, समीर पुत्र गरीबा निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड, भूरा उर्फ अफजाल पुत्र जब्बार निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड ने बताया कि हम लोगों ने दिनाकं 13.10.21 को सुबह हाईवे पर खडे टेंकर की टंकी से तेल चोरी किया था अपने साथी चालक साहिल पुत्र जाहिद निवासी मेंहदीपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुध नगर (फरार) व वाहन मालिक आजाद खान पुत्र उमर मोहम्मद निवासी मेंहदीपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुध नगर (फरार) के साथ मिलकर किया था। हम लोग नोयडा से तेल चोरी करने आते हैं और नोयडा में पेट्रोल पम्प से सस्ते दामों पर डीजल को बेचकर लाभ कमाते हैं । पुलिस से पकडे जाने से बचने के लिये टाटा केंटर सफेद रंग नं0 UP16GT 0459 पर फर्जी नम्बर प्लेट UP16GT 0060 लगाकर लाये थे। इस सम्बन्ध में थाना हाजा के मु0अ0स0 398/2021 धारा 379/411/420/120बी भादवि में पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण:-
1- नदीम पुत्र इन्शाद निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड
2- समीर पुत्र गरीबा निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड
3- भूरा उर्फ अफजाल पुत्र जब्बार निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 398/2021 धारा 379/411/420/120बी भादवि

बरामदगी-
1- टाटा केंटर नं0 UP16GT 0459-(फर्जी नम्बर प्लेट UP16GT 0060 लगा हुआ )रंग सफेद- एक अदद
2- कट्टी मय डीजल लगभग 60 लीटर भरी हुई- 3 अदद
3- बाल्टी प्लास्टिक – 02 अदद
4- कीप – 01 अदद
5- पाइप प्लास्टिक – 01अदद

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
  2. व0उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
  3. उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
  4. है0का0 573 रनवीर सिंह थाना रिफाइनी जनपद मथुरा
  5. का0 888 गौरव सिंह थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments