युवान डांडिया कॉन्सर्ट तैयारी हुई पूरी गुजरात की थीम पर नाचेगा युवान क्लब
युवान क्लब दुआरा स्थानीय होटल में हो रहा डांडिया कॉन्सर्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है ,जिसमे कॉन्सर्ट चेयरमैन अनुराग सिंघल ने बताया कॉन्सर्ट को भव्य और सुंदर बनाने के लिए पिछले दस दिन से सभी पदाधिकारी ओर diractor राजू सुपारी , नितेश गर्ग , श्याम सिंघल फाइनल टच देने में लगे हुए है कॉन्सर्ट में रॉकस्टार बॉयज लाइव बैंड ओर दिल्ली डांसर आदि अपना जलवा बिखेरिगी
क्लब के अध्यक्ष दिलीप गर्ग ने कहा कि कॉन्सर्ट को भव्य बनाने लिये युवान के सभी साथीयो ने बहुत सहयोग किया है सभी इसको मथुरा के लिये एक पहचान बना देंगे । सचिव दीपक गोयल एवं निवर्तमान अध्यक्ष करन मित्तल ने बताया के इस बार का कार्यकम भी अब तक चली आ रही क्लब की परंपरा के अनुसार दशहरा वाले दिन ही सत्य पर असत्य पर विजय के साथ महिलाओ के लिए डांडिया की दमक मथुरा में गूँजेगी
कोषाध्यक्ष अंकित शोरावाला ने कहा सभी की एंट्री पास के दुआरा की जाएगी साथ ही लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा ।
मीटिंग में विशेष रूप से मौजूद रहे युवान के संस्थापक सुमित मित्तल ओर उपाध्यक्ष मुकुल अग्रवाल , चिराग अग्रवाल , अभय अग्रवाल अक्षय गर्ग, नितिन गोयल ,विनीत अग्रवाल , शुभम चोधरी , संजू गुप्ता, आशीष बिंदल , प्रदीप अग्रवाल , प्रकाश अग्रवाल सचिन अग्रवाल , स्वराज देशमा , प्रशांत अग्रवाल , विशाल अग्रवाल ,शिखर अग्रवाल , शंशाक भाटिया , रोहित अग्रवाल , गौरव अग्रवाल आदि सभी लोग मौजूद रहे।