Monday, September 30, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में मनाया गया " आजादी का अमृत महोत्सव"

श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में मनाया गया ” आजादी का अमृत महोत्सव”

मथुरा। शहर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय निकट गोवर्धन चौराहा मथुरा में श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में “आजादी का अमृत महोत्सव तथा संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला जज विवेक संगल, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधीकरण रंधीर सिंह, अतिरिक्त न्यायाधीश हरविन्दर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सिविल जज सोनिका वर्मा, एसपी सिटी एमपी सिंह, स्थायी सदस्य लोक अदालत प्रतिभा शर्मा, बार एसोसियशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया एवं डॉ० एसके रॉय विधि विभाग बीएसए कॉलेज मथुरा ने मॉ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके किया। इसके पश्चात विधि संकाय की छात्रा राइमा तथा शुभोश्री मजूमदार ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। छात्र विनायक चतुर्वेदी ने वीर रस कविता प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति मय कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश जस्टिस विवेक संगल ने छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में साक्षरता होने के साथ साथ विधिक साक्षरता होना अति आवश्यक है, देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों से परिचित होना चाहिए, बिना कर्तव्यों के प्राप्त अधिकार महत्वहीन है। कार्यक्रम के अतिथि एडीजे हरवेन्द्र सिंह ने इस मौके पर समझाया कि देश में नागरिकों में कानून के प्रति भयव्याप्त है, उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी बात रखनी चाहिए तथा अपने न्यायिक अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा सिविल जज सोनिका वर्मा ने छात्र/छात्राओं को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का उददेश्य, संयुक्त राष्ट्र संघ का महत्व एवं कार्यप्रणाली एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया।

मथुरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अजीत तेहरिया ने न्याय विभाग में कार्यरत लोगों से न्याय व्यवस्था में सुधार करने की अपील की ताकि हर वर्ग तथा हर तबके लोगों को न्याय मिल सके। बी०एस०ए० कॉलेज के प्राध्यापक डॉ० एस०के० राय ने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि कन्याकुमारी में जूते बनाने वाला व्यक्ति दिल्ली आकर सर्वोच्च न्यायालय में अपने अधिकारों के हनन के प्रति अपील कर सके। इसलिय न्याय व्यवस्था को और अधिक सरल बनाने की आवश्यकता है।

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ० गोपाल प्रसाद शुक्ला ने कहा कि देश आपस में सिर्फ और सिर्फ अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिये लड़ते है, जिसके लिए उन देशों की जनता को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के पश्चात विश्व में शांन्ति बढ़ी है। कार्यक्रम के अंत सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया तथा उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो० प्रिया गोस्वामी, प्रो० मुक्ति दोहान, प्रो० विन्दु सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो० विनय कुमार, प्रो० नरेन्द्र पाल, प्रो० अनुज अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments