Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 27 अक्टूबर 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग: 27 अक्टूबर 2021, बुधवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को कार्तिक बदी षष्ठी 10:52 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , स्कन्द षष्ठी व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:08 से , विघ्नकारक भद्रा 10:51 से 23:53 तक , महान पराक्रमी श्री बन्दा बैरागी जयन्ती , के. आर. नारायणन – जयन्ती (सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से ) , पैदल सेना दिवस / इन्फैंट्री दिवस, दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस व ऑडीओविज़ुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- षष्ठी-10:52 तक
  • पश्चात- सप्तमी
  • नक्षत्र- आद्र्रा-07:08 तक
  • पश्चात- पुनर्वसु
  • करण- वणिज-10:52 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- सिद्ध-26:07 तक
  • पश्चात- साध्य
  • सूर्योदय- 06:29
  • सूर्यास्त- 17:40
  • चन्द्रोदय- 22:32
  • चन्द्रराशि- मिथुन-27:06 तक
  • पश्चात- कर्क
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:04 से 13:28
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को कार्तिक बदी सप्तमी 12:51 तक पश्चात् अष्टमी शुरू , अहोई अष्टमी व्रत (सभी के लिए , सांयकालीन / चन्द्रोदय व्यापिनी), श्रीकालाष्टमी व्रत , दाम्पत्याष्टमी , बुध चित्रा नक्षत्र में 16:52 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक , अमृतसिद्धियोग / गुरुपुष्य योग 09:41 से अगले दिन सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:41 तक , अरूणोदय राधाकुण्ड स्नान (कल भी ), समाज सेविका भगिनी निवेदिता जयन्ती।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments