लखनऊ। यूपी की प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस बार राजस्व विभाग में 92 तहसीलदारों और 35 नायब तहसीलदारों को स्थानांतरित किया गया है। रविवार को राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर इन अधिकारियों को हटाया गया है जो एक ही जिले में तीन साल पूरा कर चुके थे।

