Monday, April 21, 2025
Homeजुर्ममथुरा में बीएसएफ के जवान की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति...

मथुरा में बीएसएफ के जवान की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति और देवर के खिलाफ एफआईआर

मथुरा। दीपावली की शाम हाईवे थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पत्नी के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने उसके पति और देवर के खिलाफ हत्या कर शव को दूसरी जगह फेंकने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी अनुज कुमार के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बाकलपुर माइनर के किनारे एक महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है। अनुज कुमार ने बताया कि मौका मुआयना करने से स्पष्ट होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और उसके बाद शव यहां लाकर फेंका गया। उन्होंने बताया कि पता लगा है कि वह एक दिन पहले अपने घर से मोबाइल फोन पर बात करते हुए निकली थी।

पुलिस की पड़ताल के मुताबिक, महिला कोतवाली छाता के नरी गांव निवासी बीएसएफ में कार्यरत नरेंद्र सिंह की पत्नी पूजा थी। नरेंद्र जम्मू-कश्मीर में तैनात है. पूजा इन दिनों अपने दो छोटे बच्चों और सास के साथ बाकलपुर में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर की शाम पूजा फोन पर बात करते-करते घर से निकल गई। इसके बाद वह रात में घर नहीं पहुंची।

चार नवंबर को मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। इसी बीच बाकलपुर में महिला का शव मिलने की जानकारी हुई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मृतका की शिनाख्त पूजा के रूप में हुई।

मृतका के पिता नवल सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे दामाद को फोन किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, लेकिन आधे घंटे बाद ही कह दिया कि पूजा की हत्या हो चुकी है। मृतका के पिता का आरोप है कि उन्हें मथुरा में रहते हुए घटना की जानकारी नहीं थी और दामाद को इतनी दूर रहते हुए जानकारी है, इससे लगता है कि पूजा की हत्या की साजिश उसके पति ने रची है. पिता का यह भी कहना है कि उनकी बेटी, जो जेवरात पहने थी वह भी जस के तस मिले हैं। मृतका के पिता ने दामाद नरेंद्र सिंह और उसके भाई कमल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments