Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 08 नवम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 08 नवम्बर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को कार्तिक सुदी चतुर्थी 13:18 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , दुर्वा गणपति व्रत , सूर्य षष्ठी व्रत का प्रथम संयम (बिहार , नहाये – खाये ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:49 तक , विघ्नकारक भद्रा 13:17 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 18:49 तक , कुमार योग , चन्द्रयान-1 सफलता दिवस (भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में 2008 में पहुँचा ) , श्री लाल कृष्ण आडवाणी जन्म दिवस , विश्व रेडियोलॉजी दिवस व विश्व शहरीकरण दिवस ( विश्व नगर नियोजन दिवस / वल्र्ड टाउन प्लानिंग डे )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-13:18 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- मूल-18:49 तक
  • पश्चात- पूर्वाषाढ़ा
  • करण- विष्टि-13:18 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- सुकर्मा-15:26 तक
  • पश्चात- धृति
  • सूर्योदय- 06:37
  • सूर्यास्त- 17:31
  • चन्द्रोदय- 10:22
  • चन्द्रराशि- धनु-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:42 से 12:26
  • राहुकाल- 07:59 से 09:21
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को कार्तिक सुदी पंचमी 10:37 तक पश्चात् षष्ठी शुरु ,सौभाग्य पंचमी व्रत , जया पंचमी , ज्ञान पंचमी (जैन ) , सूर्य षष्ठी व्रत का द्वितीय संयम (एक मुक्त खरना ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 17:00 से , गुरु श्री गोविन्द सिंह ज्योति ज्योत (प्राचीनमतानुसार ) , श्री के. आर. नारायणन स्मृति दिवस , श्री हरगोविन्द खुराना स्मृति दिवस , श्री पंचानन माहेश्वरी जयन्ती , राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस / साक्षरता / कानूनी सेवा दिवस , विश्व उर्दू दिवस (अल्लामा मोहम्मद इकबाल जयन्ती ) व उतरांचल राज्य गठन दिवस (2000)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments