- एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में बाल दिवस पर जीएलए के सीएफओ ने बांटा उपहार
मथुरा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में बाल दिवस के अवसर पर 200 बच्चों को उपहार वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थानों में तो बाल दिवस अलग रूप में मनाया ही जा रहा था, लेकिन एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में 200 बच्चों को उपहार में खाने-पीने का सामान वितरित किया गया। इस उपहार को पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दे रही थी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चे बड़े होकर देश के निर्माण की नींव रखते हैं। बच्चों का सहयोग करना हमारा परम धर्म और कर्तव्य है। एनके ग्रुप हमेशां से लोगों के घर के सपनों को पूरा करने के साथ ही बच्चों के लिए विशेष सहयोग में आगे रहता है।
इस अवसर पर अतुल पाठक, मेघा रावत, थान सिंह, रघुवीर, ध्रुव, रामेश्वर, मुकेश, योगेश पुरोहित जी आदि उपस्थित रहे।