Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 15 नवम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग : 15 नवम्बर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को कार्तिक सुदी द्वादशी पूर्ण रात्रि , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी /देवउठनी एकादशी व्रत (वैष्णव / साधु संन्यासी आदि ) , वजुली महाद्वादशी व्रत , गरूड़ द्वादशी , श्री श्यामबाबा जागरण , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 18:09 से , तुलसी विवाह (मतान्तरे ) , मन्वादि , श्री बिरसा मुण्डा जयन्ती (जनजातीय गौरव दिवस ), श्री ज्योति प्रकाश निराला जयन्ती ( लब्ध अशोक चक्र ) , झारखण्ड राज्य गठन दिवस ( 15 नवम्बर 2000 ) व राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह (15 से 21 नवम्बर )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी – पूर्णरात्रि
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-18:09 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- बव.-19:19 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- वज्र-25:33 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 06:43
  • सूर्यास्त- 17:27
  • चन्द्रोदय- 15:24
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:44 से 12:27
  • राहुकाल- 08:03 से 09:24
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को कार्तिक सुदी द्वादशी 08:04 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्यामबाबा द्वादशी , भौम प्रदोष व्रत , सूर्य वृश्चिक राशि में 13:01 पर /सूर्य की मार्गशीर्ष वृश्चिक संक्रान्ति 13:01 पर (विशेष पुण्यकाल 06:39 से संक्रान्ति काल तक , पश्चात् सामान्य पुण्यकाल सूर्यास्त तक , दीप – वस्त्रादि दान नर्मदा स्नान ) , आकाश दीपदानादि समाप्त , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:14 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:14 से , पंचक 20:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , संकल्पादि में प्रयोजनीय हेमन्त ऋतु प्रारम्भ , कवि कुलगुरु कालिदास जयन्ती (कन्फर्म नहीं ) , भगवान अरनाथ ज्ञान कल्याणक (जैन , कार्तिक शुक्ल द्वादशी ) ,राष्ट्रीय प्रैस दिवस व अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments