फरह । पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना फरह मय टीम द्वारा आम जनता की मदद से दो भैस चोरों को चोरी की एक भैंस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा चोरों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 504/2021 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
.नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1.नरेश पुत्र चन्द्रशेखर निवासी धाना खेमा थाना फरह मथुरा उम्र करीव 35 बर्ष
2.सत्तो पुत्र बुद्धा निवासी नावा सिखरवार थाना मलपुरा जिला आगरा हाल निवासी धाना खेमा थाना फरह मथुरा उम्र 25 बर्षबरामदगीः-
01 राश भैस हुलिया रंग काला पूछ बन्डी मजवूत जिस्म दुधारू मुर्रा सींग
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
प्र0नि0 अवधेश प्रताप सिंह थाना फरह मथुरा ।
उ0नि0 कृष्णस्वरूप पाल थाना फरह मथुरा ।
रमेश चन्द्र पुत्र चिरंजी निवासी नगला मनी परखम थाना फरह जनपद मथुरा
रोहतास पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला मनी थाना फरह मथुरा
सुखवीर पुत्र नन्दलाल निवासी नगला मुन्नी थाना फरह मथुरा
ओमवीर पुत्र देवीप्रषाद निवासी नगला मुन्नी थाना फरह मथुरा
प्रेम सिंह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला मुन्नी थाना फरह मथुरा
प्रभू पुत्र भोला निवासी वाकलपुर थाना फऱह मथुरा