Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 16 नवम्बर 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग : 16 नवम्बर 2021, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को कार्तिक सुदी द्वादशी 08:04 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्यामबाबा द्वादशी , भौम प्रदोष व्रत , सूर्य वृश्चिक राशि में 13:01 पर /सूर्य की मार्गशीर्ष वृश्चिक संक्रान्ति 13:01 पर (विशेष पुण्यकाल 06:39 से संक्रान्ति काल तक , पश्चात् सामान्य पुण्यकाल सूर्यास्त तक , दीप – वस्त्रादि दान नर्मदा स्नान ) , आकाश दीपदानादि समाप्त , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:14 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:14 से , पंचक 20:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , संकल्पादि में प्रयोजनीय हेमन्त ऋतु प्रारम्भ, कवि कुलगुरु कालिदास जयन्ती (कन्फर्म नहीं ) , भगवान अरनाथ ज्ञान कल्याणक (जैन , कार्तिक शुक्ल द्वादशी ) ,राष्ट्रीय प्रैस दिवस व अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी – 08:04 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- रेवती – 20:15 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- बालव- 08:04 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- सिद्धि – 25:45 तक
  • पश्चात- व्यतीपात
  • सूर्योदय- 06:44
  • सूर्यास्त- 17:27
  • चन्द्रोदय- 15:52
  • चन्द्रराशि- मीन – 20:15 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:44 से 12:27
  • राहुकाल- 14:46 से 16:06
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को कार्तिक सुदी त्रयोदशी 09:52 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , रोटक व्रत समाप्त , निशीथ काल व्यापिनी चतुर्दशी में श्री वैकुण्ठ चतुर्दशी व्रत , अरूणोदय काल में मणिकर्णिका घाट पर स्नान , निशीथ काल में श्री विष्णु पूजा , श्री काशी विश्वनाथ प्रतिमा दिवस , सौर (वृश्चिक ) मार्गशीर्ष मासारम्भ , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:43 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:43 तक , व्यतीपात पुण्यं , श्री राधावल्लभ पाटोत्सव , श्री लाला लाजपतराय बलिदान दिवस , श्री बाल ठाकरे स्मृति दिवस , राष्ट्रीय मिर्गी दिवस ( कन्फर्म कर लें 18 नवम्बर का भी वर्णन मिलता है ) व अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस अथवा ‘अन्तरराष्ट्रीय छात्र एकजुटता दिवस’।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments