Monday, September 30, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़छाता सुगर मिल को पुन: चलाने को लेकर 26 नवंबर को तहसील...

छाता सुगर मिल को पुन: चलाने को लेकर 26 नवंबर को तहसील का होगा घेराव

छाता। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद चौधरी (हताना वाले) व अन्य 10 किसान नेताओं के साथ पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी छाता सुगर मिल का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सुगर मिल को फिर से चलाने को चर्चा की।


आप पार्टी के नेता एवं उनके साथी किसान नेताओं ने गांव-गांव में जाकर भ्रमण किया। उमराया गांव में चल रही 22 गांव की पंचायत ने नेता के जनता से जुड़े मुद्दों का समर्थन किया किया और छाता सुगर मिल के पुन: संचालन पर चर्चा की। आगामी 26 नवंबर को छाता तहसील परिसर का घेराव कर बड़े आंदोलन का ऐलान किया।


इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद चौधरी (हताना वाले) के साथ किसान नेताओं के साथ (मुरारी लाल, बच्चू प्रधान, चरण सिंह जादौन, किसान नेता चंद्रपाल, हरिओम चौधरी, रोहित चौधरी) आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments