विनीत उपाध्याय
मथुरा./बरारी./ देश मे गरीब व आसहाय बच्चों को गाँब गाँब मे निशुल्क शिक्षा देने वाला एक एकल अभियान संघठन ही है जो की खुद अपने आप गरीबो को घर घर तक निशुल्क शिक्षा दे रहा है और बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को बिना सरकार की मदद से मानदेय भी दे रहा है और बच्चों की भीतर अच्छे संस्कार नैतिक ज्ञान और देश व समाज के लिए उच्च विचार भी देता है बही आज फरह ब्लॉक की बरारी ग्राम पंचायत के सरस्वती शिक्षा मंदिर विद्यालय मे एकल अभियान आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग चलाया व वर्ग मे तीन संचो की 55 महिला आचार्यो ने भाग लिया वही वर्ग लगातार दो दिन तक चलेगा. और एकल अभियान की महिला ज़िलाअध्यक्ष जैन अस्पताल मथुरा की अधिक्षिका डॉ. चारु जैन को वनाया गया वही डॉक्टर चारु जैन ने एकल की महिलाओ व एकल विधालय से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों के लिए हर संभव मदद व सेवा करने का आश्वासन दिया वही वर्ग मे मौजूद मदन मोहन अग्रवाल भाग अध्यक्ष. हरिकिशन खंडेलवाल अंचल अध्यक्ष. देवेंद्र पटेल अंचल कार्यालय प्रमुख. प्रदीप शर्मा. अनूप ज़िला संघठन मंत्री.योगगुरू रमेश चंद आर्य. नाहर सिंह आर्य. शिशुपाल सिंह प्रधान प्रतिनिधि धर्मपुरा