Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 29 नवम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग : 29 नवम्बर 2021, सोमवार

श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को मार्गशीर्ष बदी दशमी 28:16 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 16:54 से 28:14 तक , कुमारयोग 21:41 से, भगवान श्री महावीर तप कल्याणक दिवस (जैन , मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी ) , कैप्टन श्री गुरबचन सिंह सलारिया जन्म दिवस (सम्मानित परमवीर चक्र) , हरियाणा ग्रामीण शतप्रतिशत विद्युतीकरण दिवस (1970) व फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस / अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- दशमी-28:16 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी-21:42 तक
  • पश्चात- हस्त
  • करण- वणिज-17:00 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- प्रीति-26:49 तक
  • पश्चात्- आयुष्मान
  • सूर्योदय- 06:54
  • सूर्यास्त- 17:23
  • चन्द्रोदय- 26:14
  • चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:48 से 12:30
  • राहुकाल- 08:13 से 09:31
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को मार्गशीर्ष बदी एकादशी 26:16 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , उत्पन्ना / वैतरणी एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , कुमारयोग , राजयोग , द्विपुष्कर योग 26:14 से सूर्योदय तक , मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी ), श्री जगदीश चंद्र बोस जयन्ती , श्री इन्द्र कुमार गुजराल पुण्य तिथि , रासायनिक युद्ध का शिकार हुए पीड़ितों की याद का दिवस ( संयुक्त राष्ट्र)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments