मथुरा./फरह./नेशनल हाईवे 2 महुअन टोल प्लाजा फरह पर क्यूब हाईवे व टोल कर्मचारियों ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सेना के 11 अफसरों की मृत्यु हो गई थी सभी अधिकारियों के निधन पर क्यूब हाईवे महुअन टोल प्रबंधक निशित शर्मा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर माला फूल अर्पण करके मौन रखा और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी निशित शर्मा ने जनरल बिपिन रावत के बारे में व सेना में दिये गए महत्व पूर्ण योगदान व उनके द्वारा किये सराहनीय देश हित में कार्यों के बारे में मौजूद कर्मचारियों को बताया
वही श्रद्धांजलि देते समय
ओकिल शर्मा. रज्जन कुमार.आवेश खान. रोहन कुमार व सभी टोल कर्मचारीओ ने श्रद्धांजलि दी
जनरल विपिन रावत का यू आकस्मिक जाना देश के लिए अपूर्णिय क्षति . -निशित शर्मा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -