Tuesday, October 22, 2024
HomeUncategorizedयूपी- सीएम योगी ने नोएडा में वाणिज्य कर विभाग के 4 अफसर...

यूपी- सीएम योगी ने नोएडा में वाणिज्य कर विभाग के 4 अफसर सस्पेंड किए

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। इसके तहत भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब इसी क्रम में नोएडा के एक फर्म के साथ मिलीभगत कर 127 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में योगी सरकार ने वाणिज्य कर विभाग के चार अफसरों को निलंबित कर दिया है। ये सभी एसआईबी में पोस्टेड थे। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने निलंबन की पुष्टि की है

ये था मामला-

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल जनवरी में शासन को यह शिकायत मिली थी कि नोएडा स्थित तंबाकू की एक कंपनी ने बड़े पैमाने पर कर चोरी की है। इस आधार पर शासन ने मामले की प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए थे। नोएडा के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर सीबी सिंह ने जांच कर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। इसमें फर्म द्वारा की गई कर चोरी के मामले में एसआईबी में तैनात इन सभी अधिकारियों की लिप्तता पाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बृहस्पतिवार को सभी चारों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें से तीन अधिकारी तो अभी भी नोएडा में ही तैनात हैं। वहीं, डिप्टी कमिश्नर मिथिलेश मिश्रा का सहारनपुर तबादला हो चुका है। इन अफसरों में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 धर्मेंद्र सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश दुबे, डिप्टी कमिश्नर मिथिलेश मिश्रा और असिस्टेंट कमिश्नर सोनिया श्रीवास्तव शामिल थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments