संस्कृति विवि के छात्रों ने भ्रमण में जाना मशीनों के काम करने का तरीका
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भरतपुर स्थित टीटागढ़ वैगन कंपनी लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वैगन निर्माण से जुड़ी हुई विभिन्न परंपरागत और अत्याधुनिक मशीनों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने जाना कि मशीनें कैसे काम करती हैं और निर्माण के दौरान प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
संस्कृति विवि के इंजीनिरिंग और डिप्लोमा के 90 विद्यार्थियों का यह दल अपने शिक्षकों असिस्टेंट प्रोफेसर अजय अग्रवाल, डा. दिलीप कुमार, अंशुमन सिंह के साथ टीटागढ़ वैगन लिमिटेड जिसे पहले सिमको लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, पहुंचा। इंजीनिरिंग, डिप्लोमा के इन विद्यार्थियों को कंपनी के प्लांट हेड विजय मित्तल ने मशीनों के काम करने के तरीके और सावधानियों के बारे में बारीक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को वेल्डिंग के बारे में भी विस्तार से समझाया और कार्य होते हुए दिखाया। मशीनों को सामने काम करते देख विद्यार्थियों ने अनेक सवाल पूछे, जिनके जवाब में प्लांट हेड विजय मित्तल ने संतुष्टिपूर्ण जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। विद्यार्थियों ने कंपनी की विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में जाकर काम करने के तरीके जाने।
प्लांट हेड विजय मित्तल ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे यहां रेलगाड़ी के डब्बे तथा डिफेंस प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है। हमारे यहां उत्तम क्वालिटी का प्रोडक्शन है और कंपनी को इसके लिए अपने ग्राहकों के बीच जाना जाता है।
भरतपुर स्थित टीटागढ़ वैगन कंपनी पहुंचा संस्कृति विवि के छात्रों का दल।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -