Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedमैनपुरी: सांड़ से बाइक टकराने से पिता-पुत्र की मौत, क्रेन की टक्कर...

मैनपुरी: सांड़ से बाइक टकराने से पिता-पुत्र की मौत, क्रेन की टक्कर से किशोर समेत दो की गई जान

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में कुरावली मार्ग पर शुक्रवार को बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में कुरावली के गांव मिढ़ावली निवासी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पुत्र ने मेडिकल कॉलेज सैफई में दम तोड़ दिया। पुत्र आईटीआई का छात्र था। पिता के साथ कुरावली मार्ग स्थित विद्यालय जा रहा था। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

थाना कुरावली क्षेत्र के गांव मिढ़ावली निवासी 48 वर्षीय अश्विनी मिश्रा का 27 वर्षीय पुत्र यश मिश्रा कुरावली रोड स्थित एक महाविद्यालय में आईटीआई का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे छात्र पिता के साथ बाइक से कुरावली रोड स्थित विद्यालय में परीक्षा देने के लिए आ रहा था।

सड़क पर अचानक आया सांड़
दोपहर करीब एक बजे बाइक जब अंजनी गांव से आगे निकल कर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे। तभी सड़क पर सांड़ आ गया, अचानक सामने आए सांड़ को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक सांड़ से जा टकराई। हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मार्ग से गुजर रहे गांव तिसौली के प्रधान दिनेश यादव लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले गए।

वहां चिकित्सकों ने अश्विनी को मृत घोषित कर दिया, वहीं यश की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी आ गए। उधर कुछ देर बाद मेडिकल कॉलेज में छात्र ने भी दम तोड़ दिया।

क्रेन की चपेट में आए बाइक सवार
बरनाहल थाना क्षेत्र में नवाटेडा करहल मार्ग पर बुधवार की देर शाम क्रेन की टक्कर से एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक युवक और 13 साल के बालक की मौत हो गई। एक घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लिया है। चालक की तलाश कर रही है।

जनपद एटा के गांव नगला जवाहर निवासी यशपाल सिंह (40) बुधवार की देर शाम बाइक से इटावा किसी काम से जा रहे थे। उनके साथ परिवार के भीम सिंह (35) और उनका पुत्र गौरव (13) भी था। देर शाम बाइक जब थाना क्षेत्र में नवाटेडा करहल मार्ग पर राजकुमार डिग्री कॉलेज के सामने पहुंची। तभी मार्ग पर आ रही एक क्रेन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच चालक क्रेन को मौके पर छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। रास्ते में यशपाल की मौत हो गई। शुक्रवार को इलाज के दौरान गौरव ने भी दम तोड़ दिया। घायल भीम सिंह का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments