Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedरोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल ने लगाया नेत्र जांच शिविर

रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल ने लगाया नेत्र जांच शिविर


मथुरा। रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत रोटरी मथुरा सेंट्रल के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन भरतपुर रोड स्थित धनगांव एवं तारसी के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जांच शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक झूमि कुलश्रेष्ठ यादव ने बच्चों के नेत्रों की जांच की।
क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत उज्जवल दृष्टि अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बच्चा खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की दृष्टि सलामत रहे इसके लिए प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की के नैत्रों की जांच हेतु प्राथमिक विद्यालय धनगांव एवं प्राथमिक विद्यालय तारसी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
क्लब के सचिव अंकुर कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय धनगांव में लगभग 400 बच्चों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें से लगभग 30 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया वही तारसी प्राथमिक विद्यालय में 100 बच्चों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें से 12 बच्चे दृष्टि दोष युक्त पाए गए इन छात्रों को आगामी दिवस में अस्पताल बुलाकर अन्य जांचें कराई जाएंगी एवं छात्रों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा कार्यक्रम मैं दोनों विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिया पूर्ण सहयोग दिया गया। जांच शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के जेके कटारा बीवी कालरा वीरेंद्र गोयल अजीत अग्रवाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments