Sunday, September 29, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 15 दिसम्बर 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग : 15 दिसम्बर 2021, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को मार्गशीर्ष सुदी द्वादशी 26:03 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्रीश्याम बाबा द्वादशी , अखण्ड – व्यंजन – धन – मत्स्य द्वादशी , दान द्वादशी (उड़ीसा ) , सूर्य की धनु संक्रान्ति ( पंचांग भेद से कल भी , पुण्यकाल अगले दिन ) , सूर्य मूल नक्षत्र में 27:44 पर , गुरु धनिष्ठा नक्षत्र में 08:14 पर , भरणी दीपम , केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस , लोह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल स्मृति दिवस , पहलवान गीता फोगाट जन्म दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (2021 से 21 मई को है , केवल संज्ञानार्थ आज भेजा है )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी – 26:03 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- भरणी- पूर्णरात्रि
  • करण- बव-12:48 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- शिव- पूर्णरात्रि
  • सूर्योदय- 07:06
  • सूर्यास्त- 17:26
  • चन्द्रोदय- 14:56
  • चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:16 से 13:33
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को मार्गशीर्ष सुदी त्रयोदशी 28:42 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , अनंग त्रयोदशी व्रत , प्रदोष व्रत , सूर्य की धनु संक्रान्ति ( संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से 10:08 तक , दीप – वस्त्र दान , गोदावरी स्नान ) , धनु (खर ) मासारम्भ , यमघण्ट योग 07:35 से , मुक्केबाज श्री हवा सिंह जयन्ती , सेकेंड लेफ्टिनेंट श्री अरूण खेत्रपाल बलिदान दिवस ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , राष्ट्रीय विजय दिवस भारत ( 1971 , पाकिस्तान पर भारत की जीत ) व बांगलादेश का विजय दिवस (1971)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments