Sunday, September 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़GLA एमबीए एलएसीएम के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

GLA एमबीए एलएसीएम के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के एमबीए (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनजमेंट) विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी समूह सेफ़एक्सप्रेस के बिनौला (गुरुग्राम) स्थित लॉजिस्टिक्स पार्क में ले जाया गया। विभागीय शिक्षकों डॉ. सतेंद्र यादव और डॉ. अवनीश शर्मा की अगुवाई में संपन्न हुए इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, किताबी ज्ञान से इतर रोजमर्रा की गतिविधियों व चुनौतियों व व्यावहारिक रूप में किताबी ज्ञान के संयोजन तथा उपयोग आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों से रूबरू करवाया गया।


भ्रमण के दौरान सेफएक्सप्रेस के फेसिलिटी इंचार्ज मोहिंदेर गोठवाल एवं मैनेजर टेज्निंग पारस नरूला ने विद्यार्थियों को दिखाया व समझाया गया कि अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर सेवाओं के नेटवर्क के जरिये वस्तुओं की आवाजाही का काम कैसे होता है तथा मालवहन के साथ-साथ सोर्सिंग/प्रोक्योरमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, वेयरहाउस मैनेजमेंट, सामान की हैंडलिंग, पैकेजिंग एवं सुरक्षा आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को कैसे किया जाता है।


प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने कहा कि उद्योगों, विशेषकर ई-कॉमर्स में आई तेजी से लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन युवाओं के लिए खासी संभावनाओं भरा क्षेत्र बन कर उभरा है। इन अवसरों को भुनाने हेतु विद्यार्थियों को तैयार करने में किताबी ज्ञान संग इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण,कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप्स, गेस्ट लेक्चर्स आदि ख़ासा महत्व रखते हैं तथा प्रबंधन संकाय द्वारा इस प्रकार के आयोजन निरंतर किये जाते रहेंगे।


विभागाध्यक्ष (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम) प्रो. विकास त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि जीएलए में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन प्रबंधन क्षेत्र में अग्रणी समूह सेफएक्सप्रेस के सेफड्यूकेट संग मिलकर एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनजमेंट कोर्स को चलाया जा रहा है जिसमें पाठ्यक्रम डिज़ाइन, लेक्चर्स, वर्कशॉप्स, इंटर्नशिप व प्लेसमेंट इत्यादि गतिविधियों का ध्यान सेफड्यूकेट द्वारा रखा जाता है। यह औद्योगिक भ्रमण उसी एमओयू के तहत आयोजित किया गया है। इस कोर्स को करने वाले तमाम विद्यार्थी नामीगिरामी कंपनियों संग कार्यरत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments