Saturday, October 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़दिव्यांग जनों ने कराए रजिस्ट्रेशन, निशुल्क मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल दी जाएगी

दिव्यांग जनों ने कराए रजिस्ट्रेशन, निशुल्क मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल दी जाएगी


विनीत उपाध्याय
मथुरा। (फरह)
फरह ब्लॉक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी मथुरा के सानिध्य में दिव्यांगजन बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल निशुल्क वितरण रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। कैंपस जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जन आई सर्जन डॉक्टरों ने दिव्यांग जनों को जाँच करके उनके विकलांग प्रतिशत निकालकर रजिस्ट्रेशन कराए गए ।

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फरह ब्लॉक के सभी गाँबो से दिव्यांग लोग पहुंचें व रजिस्ट्रेशन कराया। बही खंड विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे फरह ब्लॉक के क्षेत्र मे काफ़ी समय से दिव्यांगजनो को बैटरी चलित मोटराइजर ट्राई साइकिल की समस्या आ रही थी उसी के चलते हमने फरह ब्लॉक मे केम्प लगवाया है जिससे हमारे ब्लॉक की जनता परेशान ना रहे।


कैंप के मौके पर एडीओ कोआपरेटिव उदय वीर सिंह. डॉक्टर संजीव गुप्ता आई सर्जन वृंदावन. डॉक्टर लाल सिंह ऑर्थो सर्जन जिला अस्पताल. पीके चौबे पीएनटी.लक्ष्मन सिंह बघेल.लाल सिंह नेताजी जिला संयोजक. लख्मी प्रधान लुहारा. सचिव रंजीत चौधरी. ममता पांडे. गोपाल पहलवान. कृष्ण मुरारी. आस्था केसरवानी. दिपेक्षा. जीतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments