राया। कस्बा राया के सैनी मोहल्ला स्थित ओम केमिकल गोदाम पर नायब तहसीलदार संभव जैन खाद सुरक्षा अधिकारी औषधि निरीक्षक एवं आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की गई।जहां ओम केमिकल के नाम से संचालित गोदाम में अवैध एथिल अल्कोहल की 39 बोतल बरामद की गई।वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों के साथ पुलिस टीम द्वारा अवैध अल्कोहल को बरामद किया गया।और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
कैमिकल गोदाम पर संयुक्त टीम की छापामार कार्रवाई, 39 बोतल बरामद
- Advertisment -