Saturday, July 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन में आज से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बना नया...

वृंदावन में आज से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बना नया यातायात प्लान


वृंदावन। नव वर्ष और क्रिसमस पर देशभर से वृ़ंदावन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस नए प्लान के मुताबिक 24 दिसंबर यानि आज से 26 दिसंबर तक नगर में अन्य शहरोें से आने वाले वाहनों का वृंदावन में प्रवेश पर रोक रहेगीँ

प्रतिबंधित मार्ग

  1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा ।
  2. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  3. पानी घाट तिराहे से परिक्रमा मार्ग / से वृन्दावन मार्ग पर पानी गाँव पुल से वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  4. पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।

पार्किंग व्यवस्था

दिनांक 24 से 26 दिसंबर तक युमना एक्सप्रेस-वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे ।

  1. पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)
  2. राधा ढाबा (बड़े वाहन कार, जीप इत्यादि)
  3. पानी घाट तिराहा पार्किंग ।
  4. मंडी पार्किंग ।
  5. पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग ।
  6. दारुक पार्किंग ।
  7. ळाउ मैदान पार्किंग

दिनांक 24 से 26 दिसंबर तक मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे

  1. दारुक पार्किंग ।
  2. ळाउ मैदान पार्किंग ।
  3. चौहान पार्किंग ।
  4. मंडी पार्किंग ।
  • दिनांक 24-12-2021 से 26-12-2021 तक ठऌ-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें
  1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन)
  2. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
  3. मल्टीलेबल पार्किंग ।
  4. अन्नपूर्णा पार्किंग ।
  5. हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टेण्ड)
  6. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।
  7. जादोन पार्किंग ।


डायवर्जन

  1. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन होते हुए ठऌ-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए ठऌ-19 को जाएंगे ।
  2. इसी प्रकार ठऌ-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे ।
  3. यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  4. छटीकरा एनएच-19 की ओर से सभी प्रकार के वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेगें इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  5. जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह श्रीजी आश्रम तक आ सकेंगे इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  6. ई-रिक्शा/ रिक्शा का प्रवेश मात्र प्रेम मंदिर तिराहे तक ही हो सकेगा इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे।

नोट –

  1. आपातकालीन वाहन/एम्बुलेंस/स्कूल बस प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।
  2. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments