Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedवैवाहिक मामलों के निस्तारण हेतु 22 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी...

वैवाहिक मामलों के निस्तारण हेतु 22 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी विशेष प्रीलिटिगेशन लोक

अदालत :-

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्री राजीव भारती के निर्देशानुसार दिनाँक 22 जनवरी 2021 को पारिवारिक प्रीलिटिगेशन मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय मथुरा में किया जाएगा। इस संबंध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा अवगत कराया कि इस विशेष प्रीलिटिगेशन लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा एवं थानों से प्राप्त ऐसे सभी प्रार्थना पत्र जो वैवाहिक विवाद से संबंधित हैं, उन्हें प्री-लिटिगेशन के रूप में दर्ज कर उनके पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग बैठकों में सुलह वार्ता कराई जाएगी और उनके वैवाहिक जीवन की पुनर्स्थापना कराई जाएगी। वैवाहिक मामलों का निस्तारण पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता की टीम द्वारा किया जाएगा।
जनपद मथुरा के ऐसे सामान्य जनमानस जो अपने वैवाहिक विवाद का समाधान न्यायालय में मुकदमा दाखिल करने से पूर्व ही प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर समाप्त कराना चाहते हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा में उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रार्थना पत्र के लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments