Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 लोगों की हुई मौत,13 घायल

माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 लोगों की हुई मौत,13 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार (1 जनवरी) सुबह भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सटीक संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। वहीं 13 लोग घायल हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक तर्क छिड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने भी कहा है कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 की मौत हुई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से और जम्मू-कश्मीर से आए एक-एक लोग घायल भी हैं। घायलों को रेस्क्यू कर नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने कहा है कि कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है।


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन श्रद्धालु वैष्णो माता के दर्शन करने पहुंचे थे उस दौरान सुबह भगदड़ मच गई। रियासी कस्बे के पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई है। अधिकारी ने कहा, “घायलों की सूचना मिली है। बचाव अभियान जारी है।”


पीएम मोदी ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा है कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों के लिए 2 लाख रुपये दिए जाऐंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments