मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने 24 दरोगाओं का ट्रांसफर किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक सात दरोगाओं को पुलिस लाइन से और चार दरोगाओं को श्रीकृष्ण जन्म भूमि से जनपद के विभिन्न थानों में तैनात दी गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले थानों और पुलिस चौकियों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का प्रशासन पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
