मथुरा। मथुरा में छह इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। विजय कुमार को मथुरा कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। विजय कुमार गोविन्द नगर थाने में तैनात थे। इसके अलावा थाना सदर, फरह, और मांट थाना के प्रभारी भी बदले गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने एक दिन पहले दरोगाओं के तबादले किए थे। पुलिस लाइन्स और श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर तैनात दरोगाओं को थाने और पुलिस चौकियों पर तैनात किया गया था।
