Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedगली पातीराम से लापता युवक निशांक सोनी का दो दिन बाद भी...

गली पातीराम से लापता युवक निशांक सोनी का दो दिन बाद भी सुराग नहीं

मथुरा। शहर के मण्डी रामदास क्षेत्र स्थित गली पातीराम निवासी 21 वर्षीय युवक निशांक सोनी उर्फ अनंत गत 9 जनवरी से लापता हो गया है। जिसे उसके परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग सका है। युवक के पिता गोविन्द सोनी ने थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।


पिता ने बताया कि उनका 21 वर्षीय पुत्र ग्रे कलर की जैकेट और लोअर, पैरों में चप्पल पहने हुए हैं। यदि किसी को युवक मिले तो वह 7906361837, 8433063649, 6395246770 एवं उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह 7983531376 पर संपर्क कर सूचना दे सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments