मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश मथुरा राजीव भारती के निर्देश पर 15 जनवरी शनिवार को मध्यान्ह 12.00 बजे से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों की सामान्य दशा की देखरेख के लिए किया गया।
इस ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के डिप्टी जेलर संदीप कुमार व शिवानी यादव तथा जिला कारागार में नियुक्त बंदी पराविधिक स्वयंसेवकगण एवं बंदिगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर/निरीक्षण में उपस्थित बंदीगणों को उनके विधिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित बंदियों को ए.डी.आर. सेंटर, मध्यस्थता केंद्र, विधिक साक्षरता शिविरों का महत्व, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, 436(ए), प्री-बार्गेनिंग आदि विषयों से अवगत कराया गया। सभी बंदियों को अवगत कराया गया कि यदि किसी बंदी के पास निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है तो वह अपना आवेदन जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, बंदियों को मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखने तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन व दवा, साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
निरीक्षण दौरान डिप्टी जेलर शिवानी यादव द्वारा बताया गया कि आज जिला कारागार मथुरा में कुल 1857 बंदी निरूद्ध हैं। आज प्रातः बंदियों को नाश्ते में चाय, साबुत चना व गुड़ दिया गया। दोपहर के भोजन में रोटी, उरद छिलका की दाल, आलू पालक की सब्जी तथा रात्रि के भोजन में रोटी, मसूर की दाल, आलू गोभी की सब्जी की व्यवस्था है। वर्तमान में कोई बंदी कोरोना पॉजिटिव नही है। ऐसे बंदी जिनको कोरोना की दूसरी डोज लगे 09 माह से अधिक समय हो गया है उन्हें बूस्टर डोज लगना प्रारंभ हो गया है।
ऑनलाइन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बंदियों से वार्ता की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्या के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।