Tuesday, October 22, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति आयुर्वेद कालेज में लगेगा दर्द से मुक्ति के लिए तीन दिवसीय...

संस्कृति आयुर्वेद कालेज में लगेगा दर्द से मुक्ति के लिए तीन दिवसीय शिविर

मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के आर्थो और इस्पाइनल डिसओर्डर(शल्यतंत्र) विभाग द्वारा एक विशेष तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय शिविर में केरल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परंपरागत चिकित्सा पद्धति को अपनाकर बिना सर्जरी और स्टेरायड के असाध्य रोगों का निदान किया। शिविर में विभिन्न प्रकार के शरीर संबंधी दर्दों से सर्वाधिक सुरक्षित तरीकों का प्रयोग कर छुटकारा दिलाया जाएगा।


यह विशेष चिकित्सा शिविर राजीव गांधी आयुर्वेदा मेडिकल कालेज पांडुचेरी पूर्व प्राचार्य एवं केरलीय मर्मा विशेषज्ञ डा. एनवी श्रीवत्स के देखरेख में लगाया जाएगा। शिविर में विशेष रूप से सर्वाइकल स्पांडलाइटिस, लंबर स्पांडलाइटिस, लिगामेंट इंज्यूरी, स्पाइनल इंज्युरी, शियाटिका, फ्रोजन शोल्डर, आस्टियो अर्थराइटिस, टेनिस एल्बो, कार्पल टनल सिंड्रोम, फ्रेक्चर एंड डिसलोकेशन जैसे मर्जों की चिकित्सा की गई। बताते चलें कि अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस केंद्र में शरीर संबधी अनेक विकारों का निदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments